योग दिवस पर शिल्पग्राम में योगाभ्यास,भरतनाट्यम और मूकाभिनय की होंगी प्रस्तुतियाँ

 योग दिवस पर शिल्पग्राम में योगाभ्यास,भरतनाट्यम और मूकाभिनय की होंगी प्रस्तुतियाँ

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर विश्व योग दिवस पर तीन ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है जिनका योग, साधना और शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से गहरा सम्बन्ध है.

शिल्पग्राम के प्रांगण में मीरा उपाध्याय की टीम सुबह 7.30 बजे कलाकारों और उपस्थित लोगों को विधिवत योगाभ्यास कराएगी. दर्पण प्रेक्षागृह में 9.15 बजे गुरु पूजा नाथावत के निर्देशन में उनके शिष्य शिष्याओं द्वारा भरतनाट्यम का प्रदर्शन होगा.

कार्यक्रम में विलास जानवे के निर्देशन में मौलिक मनोरंजक और सन्देशपरक मूकाभिनयों का प्रदर्शन होगा. संगीत नाटक अकादमी अवार्ड प्राप्त विलास जानवे ने सांस्कृतिक केंद्र की ओर से 14 दिवसीय मूकाभिनय कार्यशाला में शहर के 7 वर्ष से 69 वर्ष तक के रंगमंच जिज्ञासुओं को मूकाभिनय का प्रशिक्षण दिया था.

सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया  कि शिल्पग्राम में होने वाले इस विशेष आयोजन में प्रवेश निःशुल्क है |

Related post