राष्ट्रीय दल ने किया शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

 राष्ट्रीय दल ने किया शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

उदयपुर, 20 जून। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के राष्ट्रीय निरीक्षक ने तहत जिले के सेक्टर 14 गोवर्धन विलास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया ने बताया कि पिछले वर्ष यह स्वास्थ्य केन्द्र राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था जिससे भारत सरकार द्वारा दिल्ली से डॉ रचना अग्रवाल और झांसी से डॉ राजेश पटेल निरीक्षण करने पहुंचे। 19 व 20 जून दो दिनों तक टीम ने सभी मापडण्ड पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार सभी विभागों का निरीक्षण किया गया।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजानंद गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता मानव संसाधन आदि मानकों पर खरा पाया। टीम को संस्था प्रभारी डॉ. रानी अहारी और डॉ. मनीष सिंह ने सभी मापडण्ड को बारीकी और विस्तार से रिकार्ड सहित समझाया।

सभी स्टाफ सदस्यों ने पूछे गये सवालों का सही-सही जवाब पूरे विश्वास से दिया। पीएचएम मुकेश मेघवाल सहित सभी कार्यालय कर्मचारियों ने सभी रिकॉर्ड समय पर उपलब्ध करवाएं। टीम के साथ जिला स्तर से सहयोग के लिए यूपीएम  वैभव सरोहा, डॉ सुरेश मण्डावरिया, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ अंकित अवाना, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश, सुनील शर्मा उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्तर से प्रमाणीकरण होने पर संस्थान को प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक के रुप में 2 लाख रुपये प्रति वर्ष तीन वर्ष तक मिलेंगे।

Related post