मतदाताओं को मतदान पर्ची के साथ बंटेंगे पीले चावल

 मतदाताओं को मतदान पर्ची के साथ बंटेंगे पीले चावल

उदयपुर. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में स्वीप गतिविधियों में लगातार नवाचारों के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्वीप प्रकोष्ठ की प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि इसी कड़ी में मतदान दिवस 25 नवंबर तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने व शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के क्रम में स्वीप गतिविधियां जारी है।

इसी के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान हेतु दी जाने वाली मतदान पर्ची के साथ पीले चावल का वितरण किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो। उन्होंने इस संबंध में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में शनिवार 28 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे नगर निगम से मतदाता जागरूकता रैली व दोपहर 3.30 बजे गांधी ग्राउंड से वाहन रैली का आयोजन होगा।

शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर को शाम 7 बजे गणगौर घाट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गीतकारों द्वारा गीत चांदनी कार्यक्रम व दीपदान का आयोजन किया जाएगा।

Related post