विद्या भवन पॉलिटेक्निक में आयोजित हुई लेखन कार्यशाला और पुस्तक लोकार्पण समारोह
जीवन में तीन एफ – फियर, फेलियर, फॉरगेटफूलनेस हमे सफलता पाने से रोकते है जबकि
तीन सी- करेज, कंसिस्टेंसी, और कम्यूनिटी सफलता को सुनिश्चित करते है। रूको मत, जूते की लेस बाँधो और अपने लक्ष्य की तरफ दौड़ पढ़ो – सफलता तभी मिलेगी।
यह विचार प्रसिद्ध लेखक, अभियंता और ब्रिटेन की सॉफ्ट वेयर कंपनी ग्लोबल एलायंस व केनोनिकल् के अधिकारी देवेश मोहन ने रविवार को विद्या भवन पॉलिटेक्निक में आयोजित लेखन कार्यशाला और पुस्तक लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आयोजन विद्या भवन पॉलिटेक्निक की ‘एन एस एस’, ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ तथा ‘आई एस टी ई’ इकाइयों के साझे में प्रकाशन संस्था ‘भाबड इंटरनेशनल पब्लिकेशन’ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में देवेश मोहन द्वारा लिखित तथा आस्ट्रेलिया तथा मलेशिया मे टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की पूर्व प्रोफेसर के. ए आर.डी प्रशिक्षण संस्था की निदेशक किरणदीप संधू द्वारा संपादित पुस्तक ‘बिल्ड यूअर सेल्स मसल’ का प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने लोकार्पण किया।
विद्या भवन के महेंद्र पाल व विक्रम सिंह की रसायन विज्ञान पुस्तक तथा प्रिया नाथाणी की पुस्तक डिजिटल मार्केटिंग पुस्तक का लोकार्पण किरण दीप संधू व उपस्थित विद्यार्थियों व अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम मे भाबड संस्था के सी ई ओ, युवा अभियंता व चार पुस्तकों के लेखक आकाश भाभड़ ने कैसे लिखे, कैसे प्रकाशित करें तथा कैसे लेखन का प्रचार करे, इस विषय पर प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम मे अरुणा सुराणा ने पशुओं, जीवों के प्रति करुणा रखने, शकुंतला सरूपरिया ने नारी संघर्ष पर विचार रखे। डॉ राजश्री गांधी , प्रो कमल सिंह राठौड़, अमित माथुर , गौरांग शर्मा , सुनीता सिंघवी ने सफलता के लिए परिश्रम व समर्पण पर राय रखी ।