रेडिएंट स्टार परीक्षा: वागड़ व उदयपुर के छात्रों में दिखा उत्साह
उदयपुर रेडिएंट स्टार टेलेंट सर्च परीक्षा उदयपुर समेत वागड़ में आयोजित हुई जिसमे कक्षा 9 से 12 तक के 2137 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. स्टार परीक्षा का आयोजन डूगंरपूर के वरदान स्कूल व सागवाड़ा के न्यूलुक सेट्रल स्कूल में हुई ।
परीक्षा का अयोजन होने से पहले रेडिएंट के निदेशक कमल पटसारिया ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया व भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा जैसे आई.आई.टी व नीट के बारे में बताया और भारत के प्रतिष्ठित आई.आई.टी व नीट के कॉलेज के बारे में जानकारी दी।
रेडियंट एकेडमी के सीनियर फैकल्टी मेथेमेटिक्स युगांषु जैन ने विद्यार्थिया को स्टार टेंलेट सर्च परीक्षा के पेपर पेटर्न के बारे मे बताया किस तरह के प्रष्न आयेंगे व उन्हें किस तरह हल करना हैं।
उन्होंने बताया कि किस तरह से विद्यार्थियों को डाउट सॉलविंग अलग से क्लास होती है व स्टडी मेटेरियल बहुत उपयोगी होता है। पेपर का पेटर्न बिल्कुल आई.आई.टी व नीट परीक्षा की तरह होता है। सागवाड़ा के न्यूलुक सेट्रल स्कूल मे एनटीएस सरआरएमवी सर और मोनू सर ने अनुभव साझा किए।
रेडिएंट के अन्य निदेशको मे नितिन सोहाने, जम्बू जैन एवं षुभम गालव ने बताया कि स्टार परीक्षा में 50 लाख की छात्रवृति दी जायेगी जो कि वागड़ के इतिहास में पहली बार किसी परीक्षा में इतनी बड़ी राषि की छात्रवृती विद्यार्थियों को मिलेगी व इसके अलावा हर कक्षा से प्रथम रेंक आने वाले छात्र को 21 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व घड़ी दी जायेगी, दूसरे रेंक आने वाले छात्र को 15 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व हेडफोन दिये जायेगें, ततृीय रेंक आने वाले छात्र को 11 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व सांइस किट दिये जायेगें, चतुर्थ रेंक आने वाले छात्र को 7 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व बैग दिये जायेगें, पाचवीं रेंक आने वाले छात्र को 7 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व वाटर बोतल दी जायेगीं, छठीं से 10 वी रेंक तक आने वाले छात्र को 5 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व स्कूल बैग दिए जायेगें। व 11 वी से 20 वीं रेंक आने छात्रों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जाएगा।