सकारात्मक रहो, सकारात्मक करो पर कार्यशाला आयोजित
उदयपुर वूमन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की ओर से सकारात्मक रहो, सकारात्मक करो विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी प्रमुख वक्ता के रूप में क्लीनिकल एंड काउंसलिंग साइक्लोजिस्ट एवं पर्सनैलिटी इनहेन्समेंट ट्रेनर अर्चना शक्तावत थी।
इस अवसर पर शक्तावत ने समझाया कि कैसे हम अपनी नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित कर सकते हैं, हमें दूसरों में सकारात्मकता देखकर उनकी तारीफ़ करनी चाहिए एवं इसके लिये उनका आभार ज्ञापित करना चाहिये। आज के इस समय में जहाँ कुछ भी निश्चित नहीं है,वहीं सकारात्मकता की सोच को दृष्टिगत रखते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिये।
चेम्बर अध्यक्ष डॉक्टर नीता मेहता, सचिव टीना सोनी एवं संयोजक डॉ चित्रा लडडा के नेतृत्व में कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई, जिसका सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रमुख वक्ता अर्चना शक्तावत को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।