सुंदरवास इलाके में महिला की गोली मार कर हत्या: संदिग्ध सीसीटीवी में कैद
उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के सुन्दरवास इलाके में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आज सुन्दरवास इलाके के शिव ज्योति अपार्टमेंट में रहने वाली बिहार निवासी एक महिला की अज्ञात हमलावरो ने घर में गुस कर सिर पर गोली मारी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला जिसका नाम नेहा सिंह बताया जा रहा है का खून से लथपथ शव घर के बालकनी में पड़ा मिला. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुँचे.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अभी पुलिस एवं एफएसएल टीम जांच कर रही है, कि किस हालात में यह हत्या हुई.
जानकारी के अनुसार महिला सुन्दरवास में किराये के मकान में रहती थी. बताया जा रहा है कि दो संदिग्धों की गतिविधियाँ भी सीसीटीवी में कैद हुई है.
अपडेट: प्रथम दृष्टया कॉन्ट्रैक्ट किलर द्वारा यह हत्या करवाई गई हो सकती है क्यूंकि कैमरे में आये दोनों संदिग्ध बाहर के लग रहे थे. जानकारी के अनुसार उन्होंने बिल्डिंग में एक बच्ची से मृतका नेहा सिंह के बारे में पूछा था. कैमरे में दोनों संदिग्ध रेंटल स्कूटी पर जाते दिखे इससे भी यही प्रतीत होता है कि वे किसी अन्य शहर से आये थे.