उदयपुर में 1110 बूथों पर होगी वेब कॉस्टिंग

 उदयपुर में 1110 बूथों पर होगी वेब कॉस्टिंग

विधानसभा आम चुनाव- 2023 को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से नई पहल की गई है। आयोग ने इन चुनावों में प्रत्येक जिले के कुल मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत में वेब कॉस्टिंग के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उदयपुर जिले में भी मतदान केंद्रों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बेव कॉस्टिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी दीपक मेहता ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में कुल 1110 मतदान केंद्रों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इन बूथों पर होने वाली मतदान प्रक्रिया को संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चुनाव अधिकारी जयपुर

तथा जिला व राज्य मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्षों से सीधा देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इन बूथों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों को भी शामिल किया गया है।

आयोग की मंशा अनुरूप मतदान के दौरान किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियां पर पूर्ण नियंत्रण के लिए यह व्यवस्था की गई है।

Related post