राज्य स्तरिय जूनियर तैराकी में विधी सनाढ्य ने जीता गोल्ड

 राज्य स्तरिय जूनियर तैराकी में विधी सनाढ्य ने जीता गोल्ड

राज्य स्तरीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता 2023 जो की वर्तमान में दिनांक 19 से 21 जून 2023 तक शाहपुरा भीलवाडा में आयोजित हो रही है के प्रथम दिवस उदयपुर खेलगांव की तैराक विधि सनाढ्य ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राक में स्वर्ण पदक हासिल किया।

खेलगांव तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि विधी ने अपना 3.05:21 का समय निकालते हुए पुराना रिकोर्ड 3.7:66 तोडा जो की 2016 में बनाया था। इस तरह इस उभरती हुई तैराक ने पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर नया किर्तीमान स्थापित किया एवं स्वर्ण पदक हासिल किया।

इसके अतिरिक्त खेलगांव के तैराक सृजन ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राक पुरूश वर्ग मेे स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं उत्सवी दवे ने 800 मीटर फ्री स्टाईल में रजत पदक प्राप्त किया।

इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढय, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह, खेलगांव के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत (बाक्सिंग), रिना पुरोहित (योगा), शिवांगी, आकांषा कानावत (षुटींग), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटींग), भुपेन्द्र सिंह (जीम), खेमराज गमेती (टेनिस), उषा आचरज (बास्केटबाल), शाहरूख (क्रिकेट), कनिष्का (हाॅकी प्रशिक्षक), भृगुराज सिंह (तीरंदाजी) अन्य सभी प्रशिक्षको एवं कार्यालय कार्मिकों ने इस उपलब्धि पर बधाईया प्रेषित की।

Related post