राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष ने किया शहर में दौरा
उदयपुर. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष अंजना पंवार बुधवार को उदयपुर यात्रा पर पहुंची। पंवार ने इस दौरान सफाई कर्मचारियों की बस्ती ढेबर कॉलोनी, राजीव कॉलोनी एवं खेमपुरा का दौरा किया।
उन्होंने समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। पंवार के वहां पहुंचने पर वाल्मीकि सनातन धर्म सभा एवं विकास समिति की ओर से अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान वाल्मीकि समाज विकास समिति के अध्यक्ष राजेश वाल्मीकि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह, हेमंत खटीक एवं वाल्मीकि समाज के मुरली मनोहर बंधु, अर्जुन नाथ तरवाडी, गोपाल बंधु, ताराचंद कल्याणा, गोविन्द कल्याण, राकेश खोखावत, नारायण अठवाल आदि मौजूद रहे।
उपाध्यक्ष पंवार की अध्यक्षता में 28 जुलाई को सुबह 10 बजे संभागीय आयुक्तालय सभागार में बैठक आयोजित होगी। इसमें सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक जीवन पर चर्चा के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया जाएगा।