जिला क्रीडा परिषद में रोहित पालीवाल उपाध्यक्ष मनोनीत
उदयपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार युवा मामले व खेल विभाग द्वारा उदयपुर जिले में खेलों के प्रभावी संचालन के लिए जिला क्रीडा परिषद का पुनर्गठन किया गया है।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में गठित इस समिति में युवा समाजसेवी रोहित पालीवाल को उपाध्यक्ष व बड़गांव के पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। परिषद के पदेन सदस्य सचिव जिला खेल अधिकारी रहेंगे।
पदेन सदस्य में जिला प्रमुख, जिला पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका, निगम व परिषद के अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी तथा मनोनीत सदस्यों में खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार और सराड़ा प्रधान बसंती मीणा, झाडोल प्रधान राधा परमार के साथ खेलों में भाग लेने वाले प्रतिनिधि होंगे.