निराश्रित बच्चों ने देखा सिटी पैलेस म्यूजियम, जाना मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास
समाज कल्याण सप्ताह में मनाया बाल कल्याण दिवस
उदयपुर, 4 अक्टूबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जारी समाज कल्याण सप्ताह में मंगलवार को बाल कल्याण दिवस के अवसर पर उदयपुर शहरी क्षेत्र में आवासित निराश्रित बालक-बालिकाओं ने सिटी पैलेस म्यूजियम का अवलोकन किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि निराश्रित बच्चे सिटी पैलेस म्यूजियम देखकर एवं इसके गौरवशाली इतिहास को जानकर गौरवान्वित हुए। सिटी पैलेस म्यूजियम के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बच्चों को भ्रमण की स्वीकृति प्रदान की।
इस भ्रमण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी हेमन्त खटीक, बाल संरक्षण अधिकारी राजकुमार जीनगर, भरत भूषण नागदा, सिटी पैलेस म्यूजियम के अधिकारी मूदित चार्ल जॉर्ज उपस्थित रहे।