उदयपुर के मनोहर तेली दिखेंगे बड़े पर्दे पर,फिल्म मिली में करेंगे अभिनय

 उदयपुर के मनोहर तेली दिखेंगे बड़े पर्दे पर,फिल्म मिली में करेंगे अभिनय

उदयपुर, 2 नवम्बर। लेकसिटी के ख्यातनाम आर्टिस्ट व अभिनेता मनोहर तेली शुक्रवार 4 नवंबर को रिलीज हो रही जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली‘ में अभिनय करते नजर आएंगे।

निर्माता बॉनी कपूर की मुत्तु कुट्टी जेवियर निर्देशित फिल्म ‘मिली’ 2021 के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मलयालम फिल्म ‘हेलन’ का हिन्दी रूप  है। इसके डायरेक्टर मुत्थु कुटी जेवियर ही है।

फिल्म ‘मिली’ में उदयपुर के अभिनेता एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली से स्नातक मनोहर तेली ने उस हवलदार का रोल किया है जो विभिन्न किरदारों के संयोजक है और सहयोगी भी हैं।

अभिनेता मनोहर ने अपनी भूमिका के विषय में बताया कि इस फिल्म में उन्हें अच्छे पुलिसकर्मी हवलदार मुकेश सिंह का किरदार मिला है। वह मिली के लिए उसके पिता की आउट ऑफ द वे जाकर मदद करता है। इस मदद के लिए वह अपने वरिष्ठ से भी लड़ जाता है। वह हर तरह से मिली की सहायता करता है। वर्तमान की विडंबनाओं में सहयोग जैसे मूल्य को प्रोत्साहित करने की बड़ी जरूरत है।

अभिनेता ने बताया कि उन्हें खुशी है वह इस दिशा में एक यादगार भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म से पहले मनोहर छपाक मूवी में दीपिका पादुकोण के पिता का रोल निभा चुके हैं। अभी वे कलर्स के सीरियल हरफूल मोहनी में बनवारी का रोल कर रहे हैं। मनोहर ने उदयपुर के मोहनलाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी से बीएससी और निम्बार्क कॉलेज से बीएड की है। इसके बाद उन्हें दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन मिल गया था।

खूब स्ट्रगल किया मनोहर ने
मनोहर लेकसिटी के ब्रह्मपोल एरिया के रहने वाले हैं। फिल्म में हवलदार मुकेश का रोल निभा रहे मनोहर ने 1994 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग कोर्स किया था। मनोहर के क्लासमेट राजपाल यादव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर थे। मुंबई में स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए मनोहर तेली ने बताया- मुंबई पहुंचने के बाद छह महीने कमरे का किराया देने और घर खर्च चलाने के लिए मजदूरी तक करनी पड़ी थी। बच्चे की फीस भरने के पैसे नहीं थे, पत्नी का मंगलसूत्र बेचकर बेटे की फीस भरी।

कई डेली सोप में निभाई भूमिका
मनोहर अपना गुरू उदयपुर के नेशनल लेवल के थिएटर डायरेक्टर भानू भारती को मानते हैं। उनके निर्देशन में ये थियेटर किया करते थे। मनोहर को सबसे पहले 1997 में दूरदर्शन पर स्वराज नाम के डेली सोप में ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने बुलंदी, यो ऑर्नर, हकीकत, गंगा सहित कई डेली सोप किए। इसी साल में इन्हें शबाना आजमी स्टारर गॉड मदर फिल्म में ब्रेक मिला। इस मूवी को 6 नेशनल अवार्ड मिले थे। इसके बाद उन्होंने सोच, वाउंडेड सहित कई फिल्में की। मनोहर उदयपुर में थिएटर के दौरान बागौर की हवेली, लोक कला मंडल और शिल्पग्राम में प्रस्तुति दे चुके हैं।

डायरेक्टर प्रकाश झा, अमोल पालेकर साथ भी काम किया
मनोहर डायरेक्टर प्रकाश झा, गोविंद निहलानी और अभिनेता अमोल पालेकर के साथ काम कर चुके हैं। साल 1999 से वे मुंबई में ही बस गए। मनोहर अब यंगस्टर को एक्टिंग सिखाने का काम भी करते हैं।

काम दिलाने में इन दो कलाकारों ने की मदद
मनोहर ने बताया कि प्रतिज्ञा टीवी सीरियल में विलेन का रोल निभाने वाले अनुपम श्याम और गोविंद नामदेव ने मुझे शुरुआती दिनों में काम दिलाने में काफी मदद की। अनुपम श्याम ने मुझे गौड मदर के डायरेक्टर मिलाया। उस मूवी में मैंने काम किया। विरासत मूवी में नेगेटिव रोल निभा चुके गोविंद नामदेव ने भी मुझे कई डायरेक्टर्स से मुलाकात कराई।

मनोहर बताते हैं कि वे कई मूवी में नेगेटिव व पॉजीटिव रोल कर चुके है। कई सीरियल्स में कॉमेडी रोल भी किए है। मनोहर ने अजय देवगन के साथ दिल क्या करे और रक्षक फिल्म में भी काम किया। गुलजार की फिल्म हु-तू-तू और एक से बढ़कर एक मूवी में सुनील शेट्टी के साथ भी काम किया।

Related post