शहर के स्वर्ण शिल्पकार सक्का को किया पुरस्कृत

 शहर के स्वर्ण शिल्पकार सक्का को किया पुरस्कृत

शहर के ख्यातनाम स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का को राष्ट्रीय संस्था वर्कमोब की ओर से पुरस्कृत किया गया है। वर्कमोब के संस्थापक कुणाल बांगवा ने सक्का को पुरस्कार के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर स्मृति चिन्ह व लैपटॉप प्रदान किया है एवं उनके कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

गौरतलब है कि यह संस्था कर्मयोगियों की उपलब्धियों व कला की परख करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। सक्का को यह सम्मान मिलने पर कलाप्रेमियों ने खुशी जताई है।

Related post