झील संवाद: उदयपुर का विकास झीलों की सुरक्षा पर हो आधारित
उदयपुर को नदी शहर के रूप मे मान्यता मिली है। ऐसे मे समस्त विकास कार्य व शहरी विकास योजनाएं आयड नदी व झीलों तालाबों की पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित होनी चाहिए। यह विचार झील संरक्षण समिति के सचिव डॉ तेज राज़दान ने रविवार को आयोजित झील संवाद मे व्यक्त किये।
डॉ राज़दान ने कहा कि झील संरक्षण समिति, विद्या भवन तथा इंडिया वॉटर पार्टनरशिप द्वारा तैयार इको सेंट्रिक अर्बन प्लानिंग एंड डवलपमेंट प्रशिक्षण पुस्तिका इस दृष्टि से पूरे देश के लिए एक संदर्भ सामग्री है।
संवाद मे विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय तथा शहरी विकास मंत्रालय ने रिवर सिटी एलायंस बनाया है। इसका उद्देश्य नदी किनारे बसे शहरों का नदी व जल केंद्रित सतत विकास सुनिश्चित करना है एवं इस प्रक्रिया मे नागरिकों को जोड़ना है। इसमे मुख्यतया गंगा नदी के किनारे बसे शहर हैं लेकिन, गंगा बेसिन की आयड नदी पर बसे उदयपुर को इसमे खास तौर पर जोड़ा गया है। यह उदयपुर के लिए एक सौगात है।
मेहता ने बताया कि इसमे देश के कुल तीस शहर सम्मिलित है। ये शहर उदयपुर, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, पटना, बरहामपुर, हुगली-चिनसुराह, हावड़ा, जंगीपुर, महेशतला, राजमहल, साहिबगंज, अयोध्या, बिजनौर, फर्रुखाबाद, कानपुर, मथुरा-वृंदावन, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, वाराणसी, औरंगाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, पुणे, और विजयवाड़ा हैं।
उद्योग सलाहकार निर्मल नागर ने विश्वास व्यक्त किया कि उदयपुर मे निगम, प्रन्यास , जिला प्रशासन , समस्त सरकारी विभाग एवं नागरिक मिल कर उदयपुर को भारत का एक श्रेष्ठ नदी शहर बनाएंगे।
गांधी मानव कल्याण सोसाइटी के निदेशक नंद किशोर शर्मा ने कहा कि एलायंस नदी शहरों परस्पर नेटवर्किंग, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता का एक मंच है। उदयपुर को इस मंच मे प्रमुख भूमिका निभानी चाहिए।
अभिनव संस्थान के निदेशक कुशल रावल ने कहा कि आयड नदी व इसके बेसिन के कायाकल्प के लिये हम सभी को उत्तरदायी होना होगा। मिलकर कार्य करना होगा।
संवाद से पूर्व पिछोला पर नागरिक श्रमदान कर कूड़ा कचरा हटाया गया। श्रमदान मे द्रुपद सिंह, रमेश चंद्र राजपूत, मोहन सिंह चौहान , प्राची रावल, सहित स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।