खेलो इण्डिया में युग चेलानी ने जीता सिल्वर मेडल
खेलगांव में तैराकी का प्रषिक्षण ले रहे युग चेलानी ने राजस्थान के लिये तैराकी में दुसरा पदक प्राप्त किया।
तैराकी प्रषिक्षक महेष पालीवाल ने बताया की युग चेलानी ने 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में सिल्वर पदक जीत कर राजस्थान को दुसरा पदक दिलाया, युग चैलानी हाल में राज्य स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे इससे पूर्व भी युग चेलानी ने 2019 युथ खेलो में पदक प्राप्त किया है एस.जी.एफ.आई नेशनल प्रतियोगिता 3 स्वर्ण के साथ 200 मीटर बटरफ्लाई में नया कीर्तिमान स्थापित कर चुके है।
युग चेलानी सेंट ऐन्थनी स्कुल के 10वी कक्षा के छात्र है एवं सेंट ऐन्थनी स्कूल के निदेषक श्री विलियम डिसूजा ने इस उपलब्धि को न केवल स्कूल शहर बल्कि राजस्थान के लिए अपने आप में एक किर्तीमान की तरह बताया।
साथ ही राज्य तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चैहान, उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, जिला तैराकी संघ सचिव प्रदीप आमेटा ने बधाई प्रेशित की और बताया की युग ने उदयपुर के साथ राजस्थान का गौरव बढाया।