पाइथियंस गेम्स में उदयपुर को छह गोल्ड सहित आठ मेडल
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में इंटरनेशनल पायथियन काउंसिल द्वारा आयोजित प्रथम मॉर्डन पायथियांस गेम्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमे उदयपुर के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड सहित कुल 8 मैडल जीते.
मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मिडिया प्रभारी मुकुल शर्मा ने बताया कि पायथियन गेम्स महोत्सव का शुभारंभ पायथियन गेम्स के फाउंडर बिजेंद्र गोयल व इंटरनेशन पायथियन काउंसिल के प्रेसिडेंट पनोस काल्टसिस द्वारा किया गया.
इसी प्रतियोगिता में कराटे श्रेणी में राजस्थान टीम में मेवाड़ के कराटे खिलाड़ियों ने मांगीलाल सालवी के निर्देशन में अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ताहेर दलाल, हिषिता जैन, हेतार्थ जैन, तराली टाक, कृष सनाढ्य ने गोल्ड मेडल. विराट सिंह, देवांशी पाठक, ने सिल्वर और नयन पंडवाला ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
उदयपुर पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया खिलाड़ियों के अभिभावकों द्वारा मार्कोस एकेडमी पर शाम को सभी खिलाड़ियों के सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
फेस्टिवल में 22 देशों के खिलाड़ियों ने इसमें अपना प्रतिनिधित्व किया जिसमे कई खेलो का आयोजन किया गया संस्कृति श्रेणी में कई खिलाड़ियों को हजारों रुपए चेक सौप कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया.