खेलो इंडिया यूथ गेम्स में युग का शानदार प्रदर्शन, लगातार जीता तीसरा पदक
उदयपुर के स्वीमर युग चेलानी ने भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा मेडल जीता.
महाराणा प्रताप खेलगांव के तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया कि युग ने द्वारा हैट्रीक मारते हुए 100 मीटर बटरफ्लाई में 0ः57.56 का समय निकालते हुए कास्य पदक प्राप्त किया।
पालीवाल ने बताया कि युग राजस्थान का पहल तैराक है जिसने तीन दिन में तीन मैडल प्राप्त किये.
इससे पहले युग ने एक गोल्ड एवं एक कांस्य पदक जीता है, अभी उसके दो इवेंट शेष है.