स्क्वाश में उदयपुर टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जयपुर में आयोजित हुए स्क्वाश टूर्नामेंट में उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरे दौर में प्रवेश किया है.
खेलगांव उदयपुर से गई इस टीम ने विभिन्न केटेगरी में हुए मुकाबलों में सफलता प्राप्त कर अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया जिसमे बलिका वर्ग अन्डर 13 में ख्याति तिवारी, बालक वर्ग अन्डर 15 में ध्रुव उपाध्याय, बालिका वर्ग अन्डर 17 में परिधी सिंह,बालिका वर्ग अन्डर 19 में सिद्धी शर्मा, महिला वर्ग केटेगिरी में रिद्वी सेठ, पुरुष वर्ग 45 ओवर में दिनेश शर्मा एवं राहुल उपाध्याय विजयी रहे.
खेलगांव में प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे उपरोक्त खिलाडियों की इस उपलब्धि के लिए खेल अधिकारी ललीत सिंह झाला, खेलगांव के सभी खेल प्रषिक्षको महेश पालीवाल (स्विमिंग ), नरपत सिंह चुण्डावत (बॉक्सिंग),ं रीना पुरोहित (योगा), आकांशा कानावत (शुटींग), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटींग), उषा आचरज (बाॅस्केटबाल), शाहरूख (क्रिकेट), भुपेन्द्र सिंह भाटी (जीम), बृगराज सिंह (आर्चरी) इत्यादी, कार्यालय स्टाफ दशरथ सिंह, जशवन्त सिंह इत्यादि ने बधाइयाँ दी ।