पॉवरलिफ्टिंग में उदयपुर का शानदार प्रदर्शन जीते 9 स्वर्ण, 7 रजत व 1 कांस्य
उदयपुर, दिनांक 10 अप्रैल , अलवर के राधा वाटिका में संपन्न हुई 42 वी राजस्थान राज्य जूनियर एवं 20 वीं राजस्थान राज्य सब – जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 7 रजत व 1 कांस्य पदक जीता l साथ ही सब – जूनियर महिला वर्ग में राज्य टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता, वही जूनियर महिला वर्ग में उपविजेता का खिताब जीता l
जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में मानसी शर्मा ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, 84 किलो से अधिक भार वर्ग में नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक जीता l सब – जूनियर महिला वर्ग में 47 किलोग्राम भार वर्ग में हंसिका कामोया ने स्वर्ण पदक, 52 किलोग्राम भार वर्ग में गरिमा सोलंकी ने स्वर्ण पदक, 63 किलोग्राम भार वर्ग में पलक शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता l जबकि मास्टर वर्ग में 83 किलोग्राम मास्टर थ्री भर वर्ग में में ओम सिंह चौहान ने स्वर्ण पदक, 69 किलोग्राम मास्टर वन में पायल नलवाया ने स्वर्ण पदक, 76 किलोग्राम मास्टर वन में प्राची खूबचंदानी ने स्वर्ण पदक जीता l
जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जयेश कामोया ने रजत पदक, 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव साहू ने रजत पदक, 47 किलोग्राम महिला वर्ग में प्रमिला कुंवर परमार ने रजत पदक, 52 किलोग्राम भार वर्ग में अपेक्षा पवार ने रजत पदक, 69 किलोग्राम भार वर्ग में गजल जैन ने रजत पदक व सब-जूनियर पुरुष वर्ग में सौरभ मल ने रजक पदक व 69 किलोग्राम सब – जूनियर महिला वर्ग में यशस्वीनि रेखिता ने रजत पदक जीता l
जूनियर पुरुष वर्ग में105 किलोग्राम भार वर्ग में युद्धवीरसिंह राठौर ने कांस्य पदक जीता l इस तरह उदयपुर टीम ने कुल 17 पदक जीत शानदार प्रदर्शन किया l टीम के उदयपुर पहुंचने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए स्वागत किया l टीम मैनेजर विनोद साहू व प्रशिक्षक कमलेश शर्मा एवं चंद्रेश सोनी थे l