उदयपुर में होने जा रहा है अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “काव्यांगन-2”
- जाने माने संगीतकार संतोष आनंद होंगे सम्मानित
- उदयपुर न्यूज़ चैनल की पेशकश
- देश के कई ख्यातिनाम कवि करेंगे शिरकत
देश के जाने माने संगीतकार संतोष आनंद आगामी 14 मई शनिवार को लोक कला मंडल में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मलेन काव्यांगन-2 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
“उदयपुर न्यूज़ चैनल” द्वारा आयोजित इस भव्य कवि सम्मलेन में कई जाने माने कवि अपनी रचनायें पेश करने वाले है. चेनल के एडिटर मनु राव ने बताया कि काव्यांगन-2 उनके द्वारा आयोजित दूसरा कवि सम्मेलन है, और कोरोना काल के बाद यह उदयपुर का सबसे पहला भव्य समारोह होने जा रहा है.
कार्यक्रम संचालक एवं प्रसिद्ध कवि अजातशत्रु ने बताया कि इस कार्यक्रम में जॉनी बैरागी, मणिका दुबे, राजकुमार बादल, राम भदावर, दीपक पारिक, मनोज गुर्जर आदि अपनी रचनाएं पेश करेंगे. यह अखिल भारतीय कवि सम्मलेन 14 मई, शनिवार शाम 7.30 बजे से उदयपुर के पंचवटी स्थित लोक कला मंडल में होने जा रहा है.
न्यूज़ चैनल के प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि कवि सम्मलेन के प्रवेश पास 11 मई से 13 मई तक सुबह 11 से 6 बजे तक उदयपुर न्यूज़ कार्यालय ( 406 – 8, चौथी मंजिल, कमल कॉम्प्लेक्स, गुलाबबाग मार्ग ) से प्राप्त कर सकते हैं । इसके साथ ही मंगलमणि ज्वेलर्स, “बड़ा बाजार”, भव्य भारत वेलफेयर फाउंडेशन, 407 चौथी मंजिल, अपेक्षा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 11, पेरागोन मोबाइल, उदियापोल, अजय फर्नीचर, सामुदायिक भवन के पास सेक्टर 14, मिरर “द कम्प्लीट फेमेली, सलून, सन्मति कॉम्प्लेक्स, खेड़ा सर्किल, प्रेरणा स्कूल, बाल शिक्षा सदन, रताखेत, उदयपुर से भी पास लिए जा सकते है.
कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करे – 9829946474, 9828082749