उदयपुर कोचिंग एसोसिएशन – सभी कोचिंग संस्थान हुए एक साथ

 उदयपुर कोचिंग एसोसिएशन – सभी कोचिंग संस्थान हुए एक साथ

कोचिंग संस्थानों के बेहतर नियोजन हेतु जिला कलेक्टर द्वारा बनाई गई जिला स्तरीय कमेटी मैं परिचर्चा के अनुपालन हेतु आज उदयपुर कोचिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में सभी कोचिंग संस्थापक एक छत के नीचे मात्र विद्यार्थियों के हित एवं सुनहरे भविष्य के लिए मिले.

इस कार्यक्रम एवं अनूठी पहल की कल्पना राजीव सुराणा, अनुष्का एकेडमी एवं हरेश रायसिंघानी द्वारा की गई।

कार्यक्रम में शहर के सभी कोचिंग संस्थानों के संस्थापक थे जिनमें एम.के. जैन क्लासेस के एम.के. जैन, रेडिएंट एकेडमी के कमल पटसारिया, एम.डी.एस. स्कूल के शैलेंद्र सोमानी, बडाला क्लासेस के राहुल बडाला, सारथी एकैडमी के जीतू सिंह कुंपावत, चिंतामणि क्लासेज के नवनीत कुमार नागर, जी.के.एस. एकेडमी के राकेश सिहाग, संजीवन एकेडमी के स्वरूप सिंह, रॉयल इंस्टिट्यूट के जी. एल. कुमावत, नेशनल करियर एकेडमी के डॉक्टर प्रीतम सिंह गुर्जर, राजधानी फाउंडा के राजेंद्र बजानिया, डॉ. मेहता क्लासेस के डॉ. सुशील मेहता, श्रीजी स्टडी सेंटर के मनीष बोकाडिया,  शौर्य क्लासेज के अशोक सैनी, द विजन कोचिंग के अरविंद कौशिक, ज्ञान ज्योति कोचिंग के प्रहलाद मेघवाल, दक्ष एकेडमी के भृगु राम यादव, श्रीजी कोचिंग के डॉ. असीम श्रीवास्तव, अदमय एकेडमी के डॉ. प्रकाश सरल, रट्टा एआई के जितेंद्र पटेल, दीक्षा एकेडमी के राहुल डामोर उपस्थित रहे।

राजीव सुराणा द्वारा जिला स्तरीय कमेटी में उठाए गए विभिन्न बिंदुओं सक्सेस रेट, बैच रीशफलिंग, टेस्ट रिजल्ट एवम् सभी संस्थानों का रजिस्ट्रेशन व फीडबैक फॉर्म पर विचार प्रस्तुत किए। शैलेंद्र सोमानी द्वारा सभी संस्थानों को एक फीस पॉलिसी बनाकर एसोसिएशन को उपलब्ध कराने की बात कही गई व फीस एग्जिट पॉलिसी पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

एम.के. जैन द्वारा छात्रों में आत्महत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सकारात्मक प्रयास करने पर विचार-विमर्श किया गया व राहुल बडाला द्वारा सभी संस्थानों के द्वारा डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने एवं स्वयं को किसी एक सरकारी विभाग द्वारा रजिस्टर्ड करने की बात कही गई।

नवनीत कुमार नागर और जी.एल.कुमावत ने  बताया कि किस प्रकार हम उदयपुर को शिक्षा जगत में आगे बढ़ाए एवं शिक्षा के क्षेत्र में उदयपुर शिक्षा नगरी बनकर उभरे, संस्थानों द्वारा प्रचार, कैनोपी आदि को व्यवस्थित एवं नीति पूर्वक बनाना और भ्रामक प्रचार के चलन को रोकने पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस उपलक्ष में सोसायटी के नवीन मेंबर बनाए गए व कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम में एम.के. जैन को उदयपुर कोचिंग एसोसिएशन का संरक्षक चुना गया वह अन्य 10 लोगों की कार्यकारिणी का निर्माण किया गया जिसमें राजीव सुराणा, महेंद्र सिंह भाटी,  कमल पटसारिया, राहुल बडाला, डॉ प्रीतम सिंह गुर्जर, जी.एल. कुमावत डॉ एन.के. नागर, डॉ असीम श्रीवास्तव और अशोक सैनी का चयन किया गया।

Related post