उदयपुर एसीबी ने रु 1.10 लाख रिश्वत लेते गुजरात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार
उदयपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को उदयपुर के एक शराब कारोबारी से 1.10 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
आरोपी दोनों पुलिसकर्मी परिवादी को एक प्रकरण में नाम हटाने की एवज में रुपए की मांग कर लगातार डरा धमका रहे थे।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात में दर्ज प्रकरण में परिवादी का नाम हटाने की एवज में हेड कांस्टेबल महेश भाई चौधरी एवं भरत भाई पटेल 2 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर रहे है.
इस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, उदयपुर इकाई के एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया।
रविवार को पुलिस निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी महेश भाई चौधरी पुत्र गुणवन्त भाई निवासी वासना चौधरी, तहसील दहेगाम जिला गांधीनगर हाल हेड कांस्टेबल एवं भरत भाई पटेल पुत्र मणामाई निवासी वासना चौधरी, तहसील दहेगाम, जिला गांधीनगर हेड कांस्टेबल पुलिस थाना रखियाल, जिला गांधीनगर, गुजरात को परिवादी से 1 लाख 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार एसीबी टीम ने दोनों को गोवर्धन विलास में शबरी पार्लर के पास गाड़ी को रोककर पकड़ा. इस दौरान एक हेड कांस्टेबल भाग निकला पर एसीबी टीम ने छोड़ी ही दूरी पर उसको भी पकड़ लिया.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।