जनजाति आयोग सदस्य मीणा पहुंचे मावली

 जनजाति आयोग सदस्य मीणा पहुंचे मावली

उदयपुर, 5 अप्रेल। जनजाति आयोग के सदस्य पन्नालाल मीणा उदयपुर जिले के मावली तहसील के लोपड़ा गांव में हुई 8 वर्षीय बालिका की हत्या के बाद परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरान समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा व जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन भी उनके साथ थे।

सदस्य मीणा व कटारा ने मृतक के परिजनों से संवाद किया और घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए डांडस बंधाया। सभी ने इस हत्याकांड की निंदा की और आश्वस्त किया कि दोषियों को कड़ी से कडी सजा मिलेगी। इस अवसर पर परिजनों द्वारा ज्ञापन भी दिया गया।

परिजनों ने सुरक्षा के साथ सरकार द्वारा नियम अनुसार आर्थिक मदद दिलाने और उनके बड़े भाई को संविदा पर कहीं नौकरी दिलाने की मांग रखी। इस पर सदस्य मीणा ने सरकार के स्तर पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।

Related post