बाल आयोग की जांच कमेटी पहुंची मावली मृतक के परिजनों से की मुलाकात
उदयपुर जिले के मावली थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बालिका के साथ घटित घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गठित जांच कमेटी के सदस्यों ने मावली पहुंचकर पीडि़त परिवारजनों से मुलाकात की।
कमेटी में राजस्थान राज्य बाल आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल व बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना शर्मा ने घटना की पूर्ण जानकारी ली।
इस अवसर पर पीडि़त परिवार द्वारा कुछ मांगों का एक पत्र भी बाल आयोग के सदस्य मेघवाल को सौंपा गया। इस पर मेघवाल ने पीडि़त परिवार को ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिससे कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति समाज में नहीं हो सके।
इस दौरान मेघवाल ने मावली थानाधिकारी से इस प्रकरण में अब तक की गई कार्यवाही की पूर्ण जानकारी ली व इस प्रकरण में जल्द से जल्द चालान पेश कर आरोपी को जल्द सजा दिलाने के निर्देश दिए। जांच कमेटी द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया।