तीन दिवसीय ग्रामीण आवासीय वनशाला शिविर का दल रवाना
उदयपुर 15 दिसम्बर / राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से सिरोही स्थित पावापुरी विजय पताका धाम में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय वनशाला शिविर के 600 सस्दयीय दल को गुरूवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. अमी राठौड़, डा. सुनिता मुर्डिया, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. बलिदान जैन, सुभाष बोहरा ने हरी झण्डी दिखा कर रवना किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आवासीय शिविर में विद्यार्थी को एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है, अभावों में कैसे रहते है सीखने को मिलता है। उन्होने भावी शिक्षकों का आव्हान किया कि वे अपने केरियर की शुरूआत ग्रामीण क्षेत्र से करे, जहॉ हमें हमारी भारतीय संस्कृति, सभ्यता की झलक देखने को मिलेगी।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा तीन दिवसीय वन शिविर में विद्यार्थी समूह के रूप में मडवा, सांणेश्वर, सिरोही के आसपास के गांवों वैश्विक महामारी कोरोना के बाद उनके जीवन में आये बदलाव के साथ साथ सामाजिक, आर्थिक बदलाव के साथ उनके कारणों, सफाई, स्वास्थ शिक्षा आदि का स्तर जानेगे। ग्रामीणों को राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंच सके आदि की जानकारी दी जायेगी। गांवों में शाम को लगने वाली चौपालों में स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत, शिक्षा का अधिकार, बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं, जननी सुरक्षा, जल स्वावलम्बन, पर्यावरण संरक्षण आदि की जानकारी नुक्कड नाटक के माध्यम से दी जायेगी।
इस अवसर पर डॉ. हिम्मत सिंह, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. इंदू आचार्य, डॉ. अमित बाहेती, डॉ. हरीश चौबीसा, डॉ. अनिता कोठारी, डॉ. अमित दवे, डॉ. रोहित कुमावत, डा. सुभाष पुरोहित, डा. ममता कुमावत, डॉ. हरीश मेनारिया, डॉ. अमीत दवे, डॉ. रेणू हिंगड, डॉ. हेमलता जैन, महेन्द्र वर्मा, डॉ. तिलकेश आमेटा, सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।