‘द स्टडी स्कूल बड़ी’ का वार्षिकोत्सव मनाया गया
द स्टडी स्कूल,बड़ी का वार्षिकोत्सव 23 दिसम्बर को सुखाड़िया रंगमंच टाउनहॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रमों की नवरस पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी, और विशिष्ट अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.के दवे थे।
इस अवसर पर समूह नृत्य,पंजाबी डांस, शैडो डांस, राजस्थानी नृत्य, शिव तांडव स्त्रोत पर आधारित नृत्य, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पर नृत्य तथा पेरेंट्स डांस, टीचर्स डांस का विशेष आकर्षण रहा । विद्यालय के प्राचार्य श्री अविषेक मजूमदार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा तथा विशेष उपलब्धि वाले छात्रों का कार्यक्रम में ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
द स्टडी स्कूल की संस्थापिका स्वर्गीय नानी टीचर, स्वर्गीय आशा सिंह तथा स्वर्गीय विजय जोशी सर को विशेष रूप से याद किया गया तथा स्मरणाजंलि दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के सुबीर सिंह राठौड़ तथा डॉ मुकेश श्रीमाली, द जूनियर स्टडी की प्राचार्या दुरैया जरी उपस्थित रहे।
द स्टडी स्कूल के संचालक देवेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यालय के शिक्षकों तथा अभिभावकों का आभार प्रकट किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें देश के आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की नीतू सोलंकी के निर्देशन में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। समस्त जानकारी द स्टडी स्कूल की मीडिया प्रभारी सुनीता कुंवर की ओर से प्रेषित की गई।