रेडिएंट का विजय कार्यक्रम, राजसंमद विधायक दीप्ति माहेश्वरी रही मौजूद

 रेडिएंट का विजय कार्यक्रम, राजसंमद विधायक दीप्ति माहेश्वरी रही मौजूद

द रेडिऐंट एकेडमी ने हाल ही में घोषित जेईई एडवान्सड़ एवं नीट 2022 में सफल रहे विद्यार्थियों के सम्मान में शनिवार को अशोका ग्रीन में वार्षिक बधाई व पारितोषिक वितरण समारोह ‘‘विजय-2022‘‘ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से हुई व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजसंमद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने की, जिन्होने चयनित विद्याथियों का सम्मान करते वक्त खुशी प्रकट की तथा सभी चयनित विद्यार्थियों को वर्तमान में खुश रहने एवं माता-पिता की सेवा करने की प्रेरणा दी। विश्ष्टि अतिथि में वीकेवी रिषभदेव प्रधानाचार्य डॉ डी.के.गुप्ता थे। एमडीएस निदेशक डॉ शैलेन्द्र सोमानी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उदयपुर को गौरान्वित करते रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में किमाया सोमानी, आयुष ठाकुर, येशी बंसल, सक्षम कटारिया ने प्रस्तुतिया दी ।

रेडिएंट के निदेशक शुभम गालव ने बताया कि एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में एनटीए द्वारा घोषित जेईई एडवान्सड़ 2022 व नीट (यूजी) के परिणामों में अद्वितीय सफलता हासिल की है। इस सम्मान समारोह में 55 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

संस्थान के विद्यार्थी हिमांक बोहरा ने आॅल इंडिया रेंक एआईआर-555 प्राप्त कर संस्थान मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमांक के साथ साथ द रेडिएंट एकेडमी के कुल 6 विद्यार्थियों ने एआईआर-1500 में अपना स्थान बनाया है। इन चयनित विद्यार्थियांे में राहुल अग्रवाल ने एआईआर-775 तथा श्रेयांस शर्मा (राजसंमद टाॅपर)  ने एआईआर-864, अक्षत सिंघवी ने ने एआईआर-1099, अक्षान खान ने एआईआर-1163, ग्रवित सोनी ने ने एआईआर-1301 प्राप्त की है।

अन्य सम्मानित विद्यार्थियों में पलक जैन (एआईआर-3129), हर्षित व्यास (एआईआर-3361), तनय छाजेड़ (एआईआर-3364), आर्यन जैन (एआईआर-3950), हेमिश जैन (एआईआर-4186), निर्भय पालीवाल, (एआईआर-4237), वरूण जैन (एआईआर-4711), कार्तिकेय चपलोत (एआईआर-4743), हुमेरा फिरोज खान (एआईआर-4911), अनिका जैन (एआईआर-4990), भाविन शर्मा (एआईआर-5596), दिव्याशं शाह (एआईआर-5828), सुुजल खेरावत (एआईआर-6015), वैभव कावड़िया (एआईआर-6708), लविश डूंगरपुरिया (एआईआर-8335), शौर्य नाहर (एआईआर-8814), मोनार्क बोकडिया (एआईआर-8951) एवं कामख्या मेहता (एआईआर-9321) है।

नीट (यूजी) के सम्मानित विद्यार्थियों मे मेघल मेहता की आॅल इंडिया रैंक  346 (जनरल कैटेगिरी) एवं एआईआर – 29 (जनरल इडब्लूएस)  रही। उन्होने 720 में से 690 अंक प्राप्त किए। अन्य छात्रों में प्रतिभा मेघवाल की एआईआर – 371 (एससी) , कशिश भारद्वाज एआईआर – 14173, दिवा शाह एआईआर – 24592 रही। गत वर्ष भी रेडिएंट की छात्रा अदिति हिगंर के 676 अंक थे।

निदेशकों मे नितिन सोहाने एवं जम्बू जैन ने कोरोना समय की कठिनाईयों को याद करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम कभी व्यर्थ नही जाता। मंच संचालन शैली मिश्रा एवं निमित जैन एवं  ने किया।

अन्य शिक्षकों में एच.एस.बिन्द्रा, नन्दलाल सेपट, दिलीप जैन, युगांशु जैन, निकिता गौतम, नेहा गुप्ता, मोनू चैधरी, रोहित मालव, रघुवीर, अनिल गौतम, लेखा गुप्ता, सना अंजुम, मुक्ता जैन, रोहित मुन्द्रा, गीतिका लौहार मौजूद रहे। 

Related post