NEET और JEE एडवांस में चयनित छात्रों का सी.पी.एस. में भव्य अभिनंदन
मंगलवार, 27 जून 2023 को न्यू भूपालपुरा में स्थित सेंट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में नीट व जेइई एडवांस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का उनकी उपलब्धियों के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
नीट परीक्षा में निहारिका सिंह भाटी उदयपुर में टाॅपर रही व हर्षिता शर्मा, फ्रेया कोठारी, विषिता व्यास, मो. अल्फेज़, व संजय सोनी ने अच्छे अंको से सफलता अर्जित की साथ ही नवनीत मीणा व आयुष चांडक ने भी जेइई एडवांस में अच्छे अंको से चयनित होकर विद्यालय एवं परिवार को गौरवान्वित किया तथा इस परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन- अलका शर्मा, निदेशक- दीपक शर्मा, प्राचार्या- पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक-विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- कृष्णा शक्तावत एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार ने छात्रों को सम्मानित किया और सभी छात्रा-छात्राओं को इन सफल विद्यार्थियों से प्रेरित होने के लिए कहा एवं विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।