तकनीकी युग में कौशल विकास जरूरी – डॉ. सोनिका जैन
अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में राजस्थान सरकार द्वारा चलाया जा रही इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना 2023 के अंतर्गत निःशुल्क इंग्लिश स्पोकन कोर्स का शुभारंभ अनुष्का एकेडमी में किया गया। कोर्स का शुभारंभ संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा एवं डॉ रंजना सुराणा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सोनिका जैन द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं बताया गया की इंग्लिश सीखना आज के दौर में अनिवार्य हो गया है जिसके अंतर्गत आप सभी यहां आकर जो लाभ ले रहे वह काबिले तारीफ़ है।
अनुष्का एकेडमी के निदेशक राजीव सुराणा द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान इंग्लिश अध्यापिका नीतू कटारिया एवं संस्थान से रेखा मीणा, गिरजा सालवी, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, निर्मल मेघवाल, धनवंती सोलंकी, आदि मौजूद थे ।