बुजुर्गो की सेवा व सहायता के लिए तत्पर है “एल्डर लाइन हेल्पलाइन”

 बुजुर्गो की सेवा व सहायता के लिए तत्पर है “एल्डर लाइन हेल्पलाइन”

14567 पर कॉल करते ही मिलेगी सहायता


वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर लाइन के नाम से संचालित हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 14567 पर फोन करके बुजुर्ग व्यक्ति सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

एल्डर लाइन के उदयपुर जिला फील्ड रेस्पोन्स अधिकारी सतीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के साझा प्रयासों से बुजुर्गों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन सेवा संचालित की जा रही है.

इस नंबर पर बुजुर्ग सुबह 8 से शाम 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं जहां बुजुर्गों को आवश्यक सहायता व संबंल प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने के लिए संचालित पेंशन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों के उपचार के लिए आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी जाती है.

साथ ही आवश्यकतानुसार घर से ही जांच के लिए सैम्पल संग्रहित करने व कानूनी सलाह भी उपलब्ध करवाई जाती है.

शर्मा ने बताया कि परिवार के साथ नहीं रहने के इच्छुक बुजुर्गों को सम्मान के साथ ओल्ड एज होम में रखने व घर से निकले वृद्धों को घर पहुंचाने में भी हेल्पलाइन की भूमिका रहती है।

Related post