सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में”मेराकी” के अंतर्गत प्रतिभाओं का अनूठा प्रदर्शन
उदयपुर सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में पाठ्यक्रम पूर्णाभ्यास “मेराकी” का एकदिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के निदेशक हरदीप बक्शी की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनाली मारु, दीप्ति माहेश्वरी रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में हुई सभी विषयों की वर्षभर की गतिविधियों को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुतिकरण किया गया। छात्रों द्वारा विषयों की अलग-अलग परिचर्चा को अभिभावको को दिखाया गया।
छात्रों द्वारा कविता, संगीत, एकल अभिनय, नाटक, एकांकी, वाद – विवाद,गणित, कला प्रदर्शनी व विज्ञान की प्रदर्शनी को दर्शाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सुरों को साज देते हुए मन को लुभा लेने वाली संगीत की प्रस्तुतियां दी । विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर नन्हें-नन्हें बालकों ने दर्शकों तथा पधारे हुए अतिथियों को आश्चर्यचकित कर दिया ।
सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या राशी रोहतगी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद की रस्म अदा कर कार्यक्रम का समापन किया ।