सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल,उदयपुर में आयोजित हुआ “ SCI-NERGY’ 23विज्ञान और गणित प्रदर्शनी“

 सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल,उदयपुर में आयोजित हुआ “ SCI-NERGY’ 23विज्ञान और गणित प्रदर्शनी“

उदयपुर,सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल में“SCI-NERGY’ 23 विज्ञान और गणित प्रदर्शनीका आयोजन मुख्य अतिथि डॉ.शिल्पा गोयल और संचालन निदेशक पीएफसी मीनाक्षीभेरवानी तथा विद्यालय के निदेशक महोदय श्रीमान हरदीप बख्शीएवं श्रीमती मोनिता बख्शी,की अध्यक्षता में किया गया.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आधुनिक उपकरण तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई।छात्रों ने विज्ञान और गणित की विभिन्न अवधारणाओं जैसे मंगल यान,रोबोट ,मानव ह्रदय की संरचना ,यांत्रिक हाथ, सौरप्रणाली, स्मार्ट सिटी और जैव-ईंधन से संबंधित अभिनव मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए।

बच्चों नेअपने मॉडल और चार्ट से समझाया कि कैसे प्रौद्योगिकी तथा नवीनतकनीक ने दक्षता में वृद्धि करते हुए विज्ञान अनुसंधान के लिए असीमित अवसर प्रस्तुत करता है। माता-पिता ने प्रदर्शनी का पूरा आनंद लिया और बच्चों के साथ बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की।

विज्ञान में भागीदारी और स्वयं अनुसन्धान कर कार्य करने और सीखने का आनंद बढ़ता है। यह छात्रों को उनके वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग करने के लिए एक मंच प्रदान करता है और समूह में काम करने की भावना को विकसित करता है।
सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राशी रहतोगीद्वाराछात्रों द्वारा किये गए अनुसंधानिक कार्य एवं सोच की सराहना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया |

Related post