एसबीआई की ओर से ऋण वितरण कार्यक्रम 26 को
उदयपुर, 25 नवंबर। भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के समस्त बैंको में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया (एस बी आई ) की मुख्य शाखा उदयपुर की प्रबन्धक श्रीमती हीना ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 26 नवंबर को शाम 5 बजे उदयपुर जिले के ग्राम हींता में ऋण वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.वी.राव, दिल्ली अंचल के फील्ड महाप्रबंधक वी.के.महेन्द्र, जोधपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक शरद अग्रवाल ग्रामवासियो को बैंक की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और ऋण वितरण करेंगे।