मतदाता सूची में नाम जुडवाने-हटवाने और संशोधन का मौका

 मतदाता सूची में नाम जुडवाने-हटवाने और संशोधन का मौका


30 नवंबर तक कर सकते है आवेदन

उदयपुर, 25 नवंबर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर की अवधि में मतदाता सूचियों मे नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 चलाया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने बताया कि ऐसे युवा जो 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या कर रहे है अथवा ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके द्वारा मतदाता सूची में पंजीकरण अभी तक नहीं करवाया गया है वे अपने क्षैत्र के बूथ लेवल अधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के कार्यालय मे आवदेन कर सकते है।

घर पर बैठे-बैठे भी वोटर हेल्पलाइन एप से भर सकते है फॉर्म

एडीएम ने बताया कि मतदाता सूची मैं नाम जोड़ने, संशोधन करने या किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउन लोड करके घर से ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इसके साथ ही आप मतदाता सूची में आपका और आपके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में है या नहीं इसकी भी जानकारी इस ऐप से कर सकते है। इसके अलावा एनवीएसपी पोर्टेल की सुविधा का लाभ भी ले सकते है।

विद्यार्थियों का भी होगा रजिस्ट्रेशन
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
उदयपुर शहर में महाविद्यालय स्तर पर एक दिवसीय कलेक्टर कैंप 29 को
उदयपुर, 25 नवंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 29 नवंबर को महाविद्यालय स्तर पर एक दिवसीय कलेक्टर कैंप का आयोजन होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एडीएम सिटी ने बताया कि इस कैंप में पात्र कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उन्हें वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के मीरा कन्या महाविद्यालय बी एन महाविद्यालय एमबी महाविद्यालय कला महाविद्यालय गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में संबंधित क्षेत्र के बीएलओ प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित रहकर पात्र छात्र-छात्राओं एवं युवाओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारूप 6 में प्राप्त करेंगे।

Related post