रॉकवुड्स कैम्पस में नेवी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन का स्वागत

 रॉकवुड्स कैम्पस में नेवी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन का स्वागत

ऑफिसर्स जागरुकता अभियान के तहत दिल्ली से लोंगेवाला तक की यात्रा कर रही NWWA (नेवी वाइफ वेलफेयर ऐसोसिएशन) की मेम्बेर्स का उदयपुर आगमन पर रॉकवुड्स हाई स्कूल द्वारा स्वागत किया गया.

भारतीय जल सेना में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाने का संदेश देने के उद्देश्य से यह रैली स्कूल पहुँची। कार्यक्रम में रॉकवुड्स विद्यालय के विद्यार्थियों को नेवी में भाग लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया व महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत में जल सेना महिला अधिकारी सृष्टि ठाकुर, पुजा बेहेरा व अन्य ऑफिसर्स का बैंड की मधुर ध्वनि के साथ भव्य स्वागत किया गया। हॉर्ले ऑर्नस गु्रप (हॉग) टीम ने बाइक पर ऑफिसर्स को एस्कॉर्ट करते हुए जब विद्यालय में प्रवेश किया तो विद्यार्थियों में उत्साह और जोश नज़र आ रहा था।

जल सेना महिला अधिकारी द्वारा एक लघु फिल्म के माध्यम से नेवी एवम् नेवी में नारी शक्ति का महत्व प्रदर्शित किया।

Related post