रॉकवुडस स्कूल का स्केटिंग में दबदबा कायम
उदयपुर. सेन्ट एंथोनी स्कूल में आयोजित अंतर्विद्यालयी स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में रॉकवुडस हाई स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्था का गौरव बढ़ाया।
प्राचार्या अंजला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉकवुडस हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर 7 से 9 वर्ष की आयु वर्ग में निवृति वाई परमार कक्षा तीन ने रजत पदक, अंडर 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में सौमिल कक्षा छः ने स्वर्ण पदक, समीधा दादासो दलवी कक्षा सात ने रजत पदक, रिधम मेहता कक्षा आठवीं ने स्वर्ण पदक व निर्मन्यु सिंह चैहान कक्षा नवीं ने कांस्य पदक हासिल किए।
इस अवसर पर संस्था निदेशक श दीपक शर्मा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की।