अरनव भट्ट, प्रियांशु नायक, चार्वी महेश्वरी  व पावनी भामोतरा विजेता

 अरनव भट्ट, प्रियांशु नायक, चार्वी महेश्वरी  व पावनी भामोतरा विजेता

उदयपुर. इंडियन शतरंज स्कूल के तत्वाधान में आईसीआईसीआई शतरंज फाउंडेशन के तहत सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता हुई.

यह शतरंज प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर इंडियन शतरंज स्कूल के प्रमुख और संस्थापक प्रफुल ज़वेरी द्वारा संचालित एक प्रतियोगिता है। इस आयोजन में विभिन्न उम्र समूहों के बच्चों ने सफलता के साथ पूरा किया। 

इसके कोऑर्डिनेटर और सदस्य राजस्थान शतरंज संग व सदस्य चेस इन स्कूल ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में आईसीआईसीआई शतरंज फाउंडेशन द्वारा चयनित 100 प्रतिभागियों ने अपनी शतरंज दक्षता का प्रदर्शन किया। 

वह प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को प्रत्येक ग्रुप में पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने इस प्रतियोगिता के उद्घाटन को सम्बोधित करते हुए उम्र समूहों के अनुसार बोर्ड पर प्रथम चाल चलकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। 

इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर नीलेश कुमावत ने प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहा ग्रुप A (कक्षा 1 से 4 तक) में प्रियांशु नायक, ऋषित जैन, रुद्रांश भारद्वाज प्रथम 3 स्थान पर रहे

इसी प्रकार ग्रुप B (कक्षा 5 और उससे ऊपर) में अर्णव भट्ट, अनिरुद्ध साहू, धैर्य जैन प्रथम 3 स्थान पर रहे।

ग्रुप C गर्ल्स (कक्षा 1 से 4 तक) में पावनी भामोतड़ा, कविशा भटनागर, नवधा जोशी प्रथम 3 स्थान पर रहे।

Related post