स्वच्छ भारत मिशन के तहत नीमच माता क्षेत्र में श्रमदान

 स्वच्छ भारत मिशन के तहत नीमच माता क्षेत्र में श्रमदान

उदयपुर. सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को श्रमदान किया। 

यह श्रमदान कार्यक्रम उदयपुर शहर में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थान नीमच माता क्षेत्र के राजकीय विद्यालय परिसर में किया. इसमें क्षेत्रीय केंद्र के स्टाफ, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाली के अध्यापक, छात्रों एवं वन सुरक्षा प्रबंध समिति देवाली के सदस्यों के  2 समूह के द्वारा कुल 120 व्यक्तियों द्वारा श्रमदान कर सफाई की गयी.

इसमें मुख्यत: प्लास्टिक की थेलियाँ, बोतल इत्यादि इकट्ठा कर क्षेत्र को स्वच्छ व साफ किया गया। ओम प्रकाश शर्मा, परामर्शक के द्वारा सभी को स्वच्छता का महत्व के साथ स्वच्छता और सुंदरता निरंतर बनाए रखने हेतु सभी को आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश शर्मा,  सुनील भण्डारी, हितेश पानेरी, हीरालाल औदिच्य, भेरुलाल गाडरी, कमल गमेती, अर्चना जैन इत्यादि सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Related post