उदयपुर की रिधम ने जीता स्केटिंग में ब्रोंज, सीपीएस स्कूल में किया सम्मान
जोधपुर में हाल ही में सम्पन्न हुए नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में उदयपुर की रिधम मेहता का शानदार प्रदर्शन रहा।
रिधम ने 5000 मीटर में ब्रोंज मेडल जीता. इधर अपनी सफलता के बाद उदयपुर पहुंची रिधम का सीपीएस स्केटिंग रिंग में भव्य स्वागत किया गया.
श्री राम स्केटिंग क्लब के डायरेक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि वाहन रैली निकाली गई, जिसके बाद सीपीएस स्कूल मे रिधम का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सीपीएस के जॉइंट डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह, कपिल सुराणा आदि ने रिधम एवं कोच पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी का सम्मान किया, साथ ही रिधम को 2100 एवं पुष्पेंद्र सिंह को 3100 रुपये सम्मान स्वरूप भेंट किये गए