मीरानगर में अवैध हुक्का बार पर छापा, संचालक सहित 12 गिरफ्तार

 मीरानगर में अवैध हुक्का बार पर छापा, संचालक सहित 12 गिरफ्तार

शहर में अवैध शराब एवं हुक्का बार पर कार्यवाही करते हुए सुखेर थाना पुलिस ने मीरा नगर स्थित सोशल 27 नाम के रेस्टोरेंट में छापा मारा जहाँ अवैध रूप से शराब एवं हुक्का सर्व किया जरा रहा था. पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर, शराब और हुक्के का सेवन करते हुए करीब 11 लोगो को भी गिरफ्तार किया है.  

सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेत्रत्व में आसूचना के आधार पर टीम ने मीरा नगर स्थित सोशल 27 पर दबिश दी. पुलिस ने बताया कि वहां बियर एवं हुक्का सर्व किया जारहा था. संचालन कर्ता अरविन्दसिंह निवासी धाभाई जी की बाडी, पुला, के पास न कोई वैध कागजात या लाईसेन्स था.  

पुलिस ने बीयर की कुल 74 बोतले व हुक्कों के कुल 12 सेट मय हुक्का सामग्री, विभिन्न फ्लेवर की तम्बाकु के कुल 27 पैकेट, फिल्टर नली के 05 सैट जब्त किये एवं संचालक को गिरफ्तार किया.

इसके अलावा रेस्टोरेन्ट में 11 व्यक्ति हुक्के व शराब का सेवन करते हुये मिले जिन्हें शांति भंग मे गिरफ्तार किया.

टीम सदस्यः- रोशनलाल उपनिरीक्षक, लाल सिह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल नारायण सिहं, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, सुमित, राकेश, सुनील, किशन गोपाल, सुमेर, लक्ष्यराज

Related post