एसीबी की कार्यवाही: 20,000 रूपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

 एसीबी की कार्यवाही: 20,000 रूपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

उदयपुर एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने कार्यवाही करते हुए आज एक पटवारी को 20,000 रूपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठोड ने बताया कि आरोपी पटवारी गणपत लाल मीणा जो की पटवार मण्डल पीलादर, तहसील सराडा में कार्यरत है ने मकान का आबादी पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी को बताया कि वह अपने खुद के मकान का आबादी पट्टा जारी करवाने पटवारी के पास गया तो उसने 40000 रूपये रिश्वत मांगी. प्रार्थी द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसपर मांग सत्यापन की कार्यवाही की गई.

एसीबी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मांग सत्यापन के दौरान आरोपी गणपत लाल मीणा ने 36,000 रूपये की स्वीकृति की जिस पर दौरान मांग सत्यापन 5 हज़ार रूपये ग्रहण किये. तथा शेष राशि में से कुछ हिस्सा दिनांक 30 जून को लेने के लिए सहमत हुआ.

एसीबी उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम राठोड के निर्देशन पर पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत द्वारा ट्रेप कार्यवाही की गई. जिसमे आरोपी पटवारी गणपत लाल मीणा को प्रार्थी से 20000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा. अग्रिम कार्यवाही राजीव गाँधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत पीलादर पर जारी है.

टीम: एएसआई गजेन्द्र गुर्जर, हेड कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद, करण सिंह, कांस्टेबल मांगीलाल, टिकाराम, सुरेश जाट

Related post