पेसिफिक यूनिवर्सिटी में अन्तराष्ट्रीय कला महोत्सव
पेसिफिक काॅलेज आॅफ फाइन आर्ट, पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा अन्तराष्ट्रीय कला महोत्सव का आयोजन 6 से 12 जनवरी 2023 में किया जा रहा हैं। जिसका पोस्टर विमोचन पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसिंडेट प्रोफेसर के.क.े दवे, काॅलेज आॅफ फाइन आर्ट के डायरेक्टर राजंेश यादव, प्रो. हेमन्त कोठारी, डीन, पीजी स्टडीज, हमादी बीन नेयी, ट्यूनिशिया, प्रो, क्लेमेन्स, साउथ कोरिया, डाॅ. गोपाल प्रसाद, जयपुर द्वारा किया गया।
अन्तराष्ट्रीय कला महोत्सव में पूरे विश्व से 15 देशो के कलाकार काॅलेज आॅफ फाइन आर्ट में अपनी कला एवं संस्कृति से रूबरू होगें।
कला महोत्सव में सारे कलाकार विभिन्न माध्यमों में पेंटिंग मूर्ति शिल्प एवं 6 गुना 60 फीट लंबा आर्ट इंस्टाॅलेशन करेगे, जिसमें भर्ती .कला विरासत की झलक एवं आधुनिक चित्रकला के आयाम को दिखाया जाएगा। महोत्सव में सारे विदेशी चित्रकार, काॅलेज के विद्यार्थी एवं उदयपुर के स्कूली छात्रों के साथ कला के नये आयाम पर प्रोग्राम करेंगे एवे हर दिन आर्ट वर्कशाॅप एवं संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।