मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर में

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर में

उदयपुर, 4 जनवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 5 व 6 जनवरी को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत गुरुवार 5 जनवरी की सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे कुम्हारों का भट्टा एवं सेवाश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे तथा अपराह्न 3 बजे गांधी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में शरीक होंगे। वे शाम 7 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे।

मुख्यमंत्री शुक्रवार 6 जनवरी की सुबह 11.30 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा गांगड़तलाई बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे इसी दिन शाम 4 बजे हवाई मार्ग से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से विशेष विमान से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त :
मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दृष्टिगत विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। इसके तहत मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट आगमन व प्रस्थान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए वल्लभनगर एसडीएम, सेवाश्रम फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी, कुम्हारांं का भट्टा फ्लाईओवर उद्घाटन के दौरान स्मार्ट सिटी के एसीईओ, विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट पर निर्मित हेलीपेड स्थल पर आगमन व प्रस्थान के दौरान स्थानीय निकाय उपनिदेशक, मेगा जॉब फेयर रेलव ट्रेनिंग ग्राउण्ड के लिए नगर निगम उपायुक्त व बड़गांव तहसीलदार, होटल ताज अरावली के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक उपमहानिरीक्षक तथा सर्किट हाउस के लिए जिला आबकारी अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Related post