सोशल मीडिया पर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवक गिरफ्तार
ज़िले की खेरोदा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधिक गतिविधियों एवं गैंगस्टर को फॉलो कर आम जनता में खौफ पैदा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
एसपी विकास शर्मा द्वारा जिले में सोशल मीडिया पर गैंगस्टर/बदमाशों को फाॅलो करने वाले आपराधिक तत्वों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए खेरोदा थानाधिकारी पवन सिंह के नेत्रत्व में टीम ने आरोपी प्रवीण कुमार निवासी बाठेडा खूर्द को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया की आरोपी प्रवीण गैगस्टर लोरेन्स को फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर फोलो कर उसकी आपराधिक गतिविधियों को लाईक करना एवं उक्त आपराधिक गतिविधियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था.
एडीएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि ज़िले में हो रही अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस सोशल मीडिया पर ख़ास नजर रखे हुए है और कई ऐसे अकाउंट को चिन्हित कर कार्यवाही करेंगे जो अपराधियों को फोलो करते है, हथियारों के साथ पोस्ट कर आम जन में भय फैलाते है.