कार से मिला अवैध डोडा चुरा, आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
ज़िले की खेरोदा थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार, किया है, अभियुक्त से एक देशी पिस्टल भी जब्त की गई.
थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि भटेवर, वासुदेव होटल के सामने नेशनल हाईवे 48 पर नाकाबंदी के दौरान मंगलवाड की तरफ एक संदिग्ध कार को रूकने का ईशारा किया, तो ड्राईवर गाड़ी छोड़ कर फरार होगया जबकि एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया जिसका नाम ओमप्रकाश निवासी बाड़मेर बताया.
तलाशी लेने पर कार में कार में 7 कट्टों में 136 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया तथा एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के कार में अवैध डोडा चूरा भरकर तस्करी करना पाया जाने से उक्त डोडा चूरा मय अवैध पिस्टल व कार के साथ जब्त कर मामला एनडीपीएस एक्ट एवं आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना वल्लभनगर द्वारा जारी है।