शातिर चोर गिरफ्तार, 8 दुपहिया वाहन बरामद

 शातिर चोर गिरफ्तार, 8 दुपहिया वाहन बरामद

प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है, जिससे अब तक चुराई हुई 7 मोटरसाइकिले व 1 स्कुटी बरामद की गई है.

थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण थाने में दर्ज हुआ जिसका अनुसंधान टीम द्वारा शुरू किया गया.

आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में गुलाब नमी उर्फ नफिस निवासी नंदवाना काॅलोनी, कपासन जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार कर चुराई हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अभियुक्त से पुछताछ करने पर और भी मोटरसाईकिल अलग अलग स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त की निशादेही से चोरी की 07 मोटरसाईकिल व 01 स्कुटी बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर चोर हैं। जिसके पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज है। आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः-दर्शनसिंह थानाधिकारी, प्रतापनगर, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, सज्जन सिंह, कांस्टेबल नागेन्द्र सिंह, शंकरलाल, बनवारी लाल

Related post