नीम फाउण्डेशन की पहल: हर घर तिरंगा अभियान में बांटे तिरंगे और स्वेटर
उदयपुर शहर और आसपास के इलाको में बढती ठण्ड के देखते नीम फाउण्डेशन ने वाड़ाफला गांव के 200 से अधिक बच्चों को स्वेटर वितरित किये. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यहां बच्चों को हर घर तिंरगा अभियान के तहत तिरंगे भी वितरित किये और भोजन सामग्री वितरित की तथा उनके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए ।
नीम फाउण्डेशन की संस्थापिका रोशनी बारोट ने बताया कि देश के हर बच्चे को आजादी के लिए किये गये संघर्ष और संविधान के महत्व की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहे।
संस्था प्रधान और ग्रामीणों ने नीम फाउण्डेशन द्वारा किये गये सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए संस्थापक रोशनी बारोट को धन्यवाद दिया ।