जोधपुर का मोस्ट वांटेड उदयपुर में गिरफ्तार
सुखेर थाना पुलिस ने जोधपुर जिले के विभिन्न थानो में धोखाधडी का मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा जिले में नाकाबन्दी कर वाहनांे की जांच कर वांछित आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व तपेन्द्र मीणा वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में संजय शर्मा थानाधिकारी, सुखेर टीम द्वारा नाकाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी
इसी दौरान एक वाहन को रोककर संदिग्ध व्यक्ति से पुछताछ की गई। जिसपर वह जोधपुर ज़िले का मोस्ट वांटेड शातिर अभियुक्त निकला
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का आरोपी भग्गाराम जोधपुर जिले के पुलिस थाना बोरनाडा, लुणी, उदय मन्दिर व अति.सिवि.न्यायाधीश एंव महानगर मजिस्ट्रेट,जोधपुर महानगर के गिरफ्तारी वारंट मंे लम्बे समय से वांटेड चल रहा था.
अभियुक्त भग्गाराम पुत्र स्व. मोडा राम निवासी 386, देवासियो का वास, बोरानाडा जिला जोधपुर को धारा 151. सी.आर.पी.सी. में गिरफतार किया जाकर वाहन को धारा 207 एम.वी.एक्ट में जब्त किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सुचना जोधपुर जिले के विभिन्न थानो में दी गई। मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है।
टीम सदस्यः- कांस्टेबल नन्दकिशोर गुर्जर, सुमेर राम, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह