अनुष्का विधि महाविद्यालय में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन


डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर द्वारा दिनांक 03 दिसम्बर 2022 को मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया | महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया की मॉक पार्लियामेंट का विषय “बाल विवाह प्रतिषेध (संशोधन) बिल 2021” था| महाविद्यालय के विधार्थियों ने बतौर सांसद बाल विवाह प्रतिषेध (संशोधन) बिल के पक्ष एवं विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किये.
सत्ता पक्ष के विधार्थियों का कहना था कि यूनिसेफ बच्चों के मृत्युदर को लेकर काफी चिंतित है. यूनिसेफ द्वारा जारी रिपोर्ट पुरे विश्व की आँखे खोल देने वाली है. इसी दिशा में कदम बढ़ाकर भारत सरकार द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध (संशोधन) बिल 2021 संसद में प्रस्तुत किया गया है.
इस बिल के पास हो जाने से शिशु म्रत्यु दर कम हो पायेगी, जबकि विपक्षी दल के विचार थे कि अधिकतर विकासशील देशों में विवाह की उम्र 20 वर्ष से कम है साथ ही विपक्षियों का तर्क था कि भारत में विभिन्न धर्मो की अपनी अपनी स्वीय विधियाँ है जिनमें विवाह की उम्र अलग अलग बताई गई है | ऐसी स्थिति में यह संशोधन एक बार पुनः विवाद का विषय बनकर उभरेगा.
मॉक पार्लियामेंट में विपक्षी दल के सदस्य अजय बैरवा, प्रिंस बम्बोरिया, इरम वारसी, एवम सौरभ चौधरी विजेता रहे.
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने सत्ता पक्ष के विधार्थियों से कहा कि किसी भी प्रस्तावित बिल के उदेश्यों को पढ़कर यह पता लगाया जा सकता है कि प्रस्तावित बिल को लाए जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य क्या है, इन्ही उद्देश्यों को पढ़कर बिल की कमियों को सरकार एवम् जनता के समक्ष लाया जा सकता.|
कार्यक्रम के दौरान सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद हारुन छीपा, डॉ. रंजना सुराणा, मंजू कुमावत उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य नवनीत सोलंकी ने किया |